Home Business 40 लाख टैक्सपेयर्स के खाते में इनकम टैक्स विभाग ने भेजे 1.36...

40 लाख टैक्सपेयर्स के खाते में इनकम टैक्स विभाग ने भेजे 1.36 लाख करोड़

275
0

नई दिल्ली। टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। चालू वित्त वर्ष में अब तक इनकम टैक्स विभाग ने 40 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया है। इसमें 35,750 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स और करीब एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड शामिल है। इनकम टैक्स विभाग ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है।

इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 40.19 लाख टैक्सपेयर्स को 1 अप्रैल 2020 से लेकर 17 नवंबर 2020 तक 1,36,066 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंंड जारी कर दिया है। 38,23,304 मामलों में 35,750 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड जारी हुआ है। जबकि, 1,95,518 मामलों में 1,00,316 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा भेजे गए 1.36 लाख करोड़ की रकम 40 लाख टैक्सपेयर्स के खाते में बाँट दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here