Home International आखिर ट्रम्प ने डाले हथियार, स्वीकारी हार, होगा सत्ता हस्तांतरण

आखिर ट्रम्प ने डाले हथियार, स्वीकारी हार, होगा सत्ता हस्तांतरण

372
0

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रम्प आखिर मान ही गए। चुनाव नतीजे साफ होने के करीब 20 दिन बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता हस्तांतरण यानी पावर ट्रांजिशन के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक न तो औपचारिक तौर पर हार स्वीकार की है और न ही प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन को जीत की बधाई दी है। बहरहाल, सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार होने का मतलब ही यही है कि ट्रम्प को अब व्हाइट हाउस छोड़ना होगा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 3 नवंबर को आए थे। इसके बाद कानूनी पैतरों के जरिए ट्रम्प व्हाइट हाउस में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की जिम्मेदारी फेडरल एजेंसी जनरल सर्विएस एडमिनिस्ट्रेशन यानी GSA की होती है। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात ट्रम्प ने जीएसए की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट एमिली मर्फी को यह आदेश दिए कि वे ट्रांजिशन की शुरुआत करें। हालांकि, ट्रम्प ने ये भी साफ कर दिया कि वे चुनाव और मतगणना में हुई धांधली के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे।

ट्रम्प ने कहा मैं एमिली मर्फी और उनकी टीम को देश के लिए की गई उनकी कामयाब कोशिशों और लगन के लिए बधाई देता हूं। उनके साथ गलत बर्ताव हुआ। मैं नहीं चाहता कि ये अब जारी रहे। हम अपनी जंग से पीछे नहीं हटने वाले। इसे पूरी मजबूती से जारी रखेंगे। उम्मीद है एक दिन सच जरूर सामने आएगा और इसकी जीत होगी। व्हाइट हाउस छोड़ने का संकेत देते हुए ट्रम्प ने कहा- देश हित में जो जरूरी हो, वो जरूर कीजिए। मैंने मर्फी और उनकी टीम से यही कहा है कि वे आगे बढ़ें और जो नियम तय हैं उनका पालन करें। मैंने अपनी टीम से भी यही कहा है कि वे जीएसए की मदद करें। इसके बाद मर्फी ने कहा- हम जानते हैं कि क्या नियम हैं और हमें कैसे इनका पालन करते हुए आगे बढ़ना है। मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं आया। जो परंपरा है, हम उसके हिसाब से ही आगे काम करेंगे।

जीएसए ने बाइडेन टीम को बता दिया है कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन पावर ट्रांजिशन के लिए तैयार हो गया है। अब बाइ़डेन और उनकी टीम को हर जरूरी जानकारी मिल सकेगी। ट्रम्प की टीम इसमें पहले की तरह बाधा नहीं बनेगी। इसके ये मायने भी हुए कि इंटेलिजेंस एजेंसीज के चीफ बाइडेन को संवेदनशील मामलों पर सीधी जानकारी दे सकेंगे। पहले इसे रोका जा रहा था। व्हाइट हाउस के अफसर बाइडेन टीम से मिल सकेंगे। लम्बे समय से ट्रम्प सत्ता पाने और जाने को छटपटा रहे थे, लेकिन चारों ओर से मिली निराशा और आलोचनाओं से उन्होंने हार स्वीकार करना ही बेहतर समझा जो सच है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here