Home International जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को सौंपा बजट विभाग

जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को सौंपा बजट विभाग

424
0

अमेरिका। भारतीय मूल के तमाम लोगों ने अमेरिका में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब उन्हें सरकार में पद भी दिए जा रहे हैं। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में एक और भारतीय सितारा चमकने वाला है. जो वाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में टॉप पॉजिशन पर प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के रूप में नॉमिनेट किया है। इस नियुक्ति को सीनेट से पुष्टि मिलनी बाकी है। अगर सीनेट इस नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा देती है तो 50 साल की नीरा टंडन व्हाइट हाउस में इतने प्रभावशाली पद पर बैठने वाली भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी। इसके साथ ही वो ऐसी पहली महिला होंगी जो श्वेत नहीं होगी और इस पद को संभाल रही होंगी।

इस पद पर नीरा टंडन के पास बाइडेन प्रशासन का बजट संभालने की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद अमेरिका के हेल्थ केयर के क्षेत्र में बड़ी चुनौतियां है। नीरा टंडन के सामने बजट, नौकरी, अंतरराष्ट्रीय अनुदान के बीच सामंजस्य बिठाने की चुनौती होगी। इस पद पर उन्हें बजट बनाने और उसे कार्यान्वित करने, सरकारी मंजूरी दिलाने, सरकारी बाधाओं को पास कराने और राष्ट्रपति ऑफिस से समन्वय बिठाने की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इसके अलावा वे अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की भी सीईओ हैं।

दरअसल जो बाइडेन उदारवादी और मध्यमार्गी आर्थिक सलाहकारों की एक टीम बनाना चाहते हैं। ये टीम अमेरिका के वित्त मंत्री पद के लिए के लिए नामित जैनेट येलेन के साथ-साथ काम करेगी। ता दें कि नीरा टंडन पूर्व में हिलेरी क्लिंटन के साथ काम कर चुकी हैं और उन्होंने ओबामा के कार्यकाल में अफोर्डेबल केयर एक्ट पास करवाने में मदद की थी। जो बाइडेन की टीम में जहाँ भारतीय मूल के लोगों का बर्चस्व बड़ रहा है ऐसे में भारत को भी अमेरिका से अपने रिश्तों को मजबूत करने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here