नई दिल्ली। वनडे में सीरीज हारने के बाद आलोचना झेल रही भारतीय टीम ने T-20 मुकाबला में धमाकेदार शुरुआत की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने 11 रन से बाजी मार ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जवाब में आस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सका। टी नटराजन व युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। दीपक चाहर ने एक विकेट लिया। वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 16 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके। मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए जिन्होंने 46 रन लुटाए।
आस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डार्सी शाॅर्ट(34), आरोन फिंच(35) व मोईसिस हेनरिक्स(30) ने छोटी पारियां खेलीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। स्टीव स्मिथ ने 12, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जबकि मैथ्यू वेड ने 7 रन बनाए। सीन एबट ने नाबाद 12 व मिचेल स्टार्क ने 1 रन बनाया।
इससे पहले भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा की शानदार पारी बताैलत आस्ट्रेलिया के सामने 7 विकेट खोकर 162 रनों का लक्ष्य रखा। जडेजा ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा। जडेजा के अलावा ओपनर केएल राहुल ने 40 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 23 रनों का योगदान दिया। मोईसिस हेनरिक्स ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क को 2, जबकि एडम जंपा व मिचेल स्वेपसन को 1-1 विकेट मिला। पहला T-20 मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।