Home Entertainment Dish TV और D2H अब और ज्यादा हुए स्मार्ट, जुड़ा नया फीचर...

Dish TV और D2H अब और ज्यादा हुए स्मार्ट, जुड़ा नया फीचर “एपिक ऑन”

346
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत की प्रमुख डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने आज अपने डिशस्मार्ट हब और डी2एच स्ट्रीम एंड्रॉइड सेट-टॉप बॉक्स पर एपिक ऑन को जोड़ने की घोषणा की है। एपिक ऑन आईएन10 मीडिया नेटवर्क का एक प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म है। डिशटीवी और डी2एच के यूजर्स अब अपने एंड्रॉइड सेट-टॉप बॉक्सेस- क्रमशः डिशस्मार्ट हब और डी2एच स्ट्रीम के माध्यम से एपिक ऑन की विशाल कंटेन्ट लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं।

कंटेन्ट लाइब्रेरी में देखिए सीरीज, मूवीज, टॉक्स और डॉक्युमेंट्रीज
इसमें 2000 से ज्यादा घंटे की तथ्यात्मक और काल्पनिक सीरीज, मूवीज, टॉक्स और डॉक्युमेंट्रीज हैं।इस भागीदारी से डिश टीवी के ग्राहक एपिक ऑन के भागीदारीपूर्ण शॉर्ट-फॉर्मेट कंटेन्ट को एक्सेस कर सकेंगे, जिसे डिजिटल दर्शकों के लिये खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है। डिशटीवी और डी2एच के यूजर्स अब 5000 घंटे की प्रेरक और मनोरंजक पॉडकास्ट्स, 1000 से ज्यादा कैजुअल मल्टीप्लेयर और इंटरएक्टिव गेम्स, ई-स्पोर्ट्स और किताबों के शौकीनों के लिये 1000 से ज्यादा ई-बुक्स के एक रोमांचक स्लेट को स्ट्रीम कर सकेंगे।

इस अवसर पर डिश टीवी इंडिया लि. के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, ‘‘हम अपने सब्सक्राइबर्स की पसंद और प्राथमिकताओं के आधार पर अपनी कंटेन्ट बास्केट के विस्तार के लिये लगातार काम कर रहे हैं। एपिक ऑन के साथ हमारी भागीदारी इसी दिशा में एक कदम है। इससे हमारे एंड्रॉइड बॉक्स यूजर्स के लिये उनकी विशाल कंटेन्ट लाइब्रेरी को एक्सेस करना आसान होगा, जिसमें उसके प्रमुख और लोकप्रिय टीवी शोज के शॉर्ट-फॉर्म वर्जन भी हैं। डिश टीवी इंडिया में हम अपनी सभी भागीदारियों के साथ और एक्सक्लूसिव कंटेन्ट के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिये सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने का प्रयास करते हैं और मनोरंजन के स्तर को हर बार ऊँचा उठाते हैं।’’

इस भागीदारी के बारे में एपिक ऑन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सौर्जया मोहंती ने कहा, ‘‘टियर 2 और टियर 3 दर्शक ओटीटी कंटेन्ट के उपभोग के आदी हो रहे हैं, इसलिये डिश टीवी के साथ एक रणनीतिक भागीदारी से हमें देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि भारत में उनका वितरण तंत्र काफी मजबूत है। हम इस रोमांचक पेशकश के लिये डिश टीवी के साथ जुड़कर खुश हैं और मानते हैं कि इस अवसर से हमारे यूजर्स का कंटेन्ट के उपभोग का अनुभव ज्यादा आसान होगा। अपने हालिया लॉन्च के साथ हम भारत पर केन्द्रित ओटीटी प्लेटफॉर्म के आइडिया के लिये समर्पित हैं और ऐसे हर अवसर को खोज रहे हैं, जो अपने दर्शकों तक ज्यादा प्रभावी तरीके से पहुँचने में हमारी मदद करे।’’

एपिक ऑन के अलावा, एंड्रॉइड बॉक्स कई फीचर्स की पेशकश करता है, जैसे बिल्ट-इन गूगल असिस्टेन्ट, क्रोमकास्ट, गूगल प्ले, और सभी लोकप्रिय फीचर्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स तक एक्सेस, जैसे वाचो, यूट्यूब, अमेज़न प्राइम वीडियो, ज़ी5, वूट, एरोस नाऊ, एएलटी बालाजी, आदि। एंड्रॉइड-बेस्ड सेट-टॉप बॉक्स गूगल असिस्टेन्ट के जरिये वॉइस कमांड्स के उपयोग की सरलता देता है और किसी भी टेलीविजन सेट के साथ कम्पैटिबल है। ‘डिशस्मार्ट हब’ और ‘डी2एच स्ट्रीम’ इंटरनेट-इनैबल्ड एंड्रॉइड-बेस्ड एचडी सेट-टॉप बॉक्स हैं, जो नये सब्सक्राइबर्स के लिये 3999 रुपए और मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिये 2499 रुपए में उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here