Home Sports दूसरे टी-20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

दूसरे टी-20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

303
0

सिडनी। पहला टी-20 मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बड़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क परिवार के एक सदस्य के बीमार होने के कारण भारत के खिलाफ अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हट गए हैं। यह 30 वर्षीय तेज गेंदबाज पीठ और पसलियों में हल्की चोट के कारण तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेला था लेकिन शुक्रवार को कैनबरा में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया की 11 रन की हार के दौरान उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। स्टार्क शनिवार को सिडनी पहुंचे थे लेकिन परिवार के सदस्य की बीमारी की बात पता चलने पर जल्द ही टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए।

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बयान में कहा, ‘दुनिया में कोई चीज परिवार से महत्वपूर्ण नहीं है और मिशेल के साथ भी ऐसा ही है।‘
उन्होंने कहा, ‘मिशेल को जितना भी समय चाहिए हम उसे देंगे और जब भी उसे लगेगा कि उसके और उसके परिवार के लिए सही समय है तो टीम में उसका स्वागत करेंगे।‘ दूसरा और तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रमश: रविवार और मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एडीलेड में पहला दिन-रात्रि टेस्ट 17 दिसंबर से होगा और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टार्क दोबारा कब टीम से जुड़ेंगे। फ़िलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो और टी-20 मैच होने हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क की कमी बेहद खलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here