कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है। सरकार में मंत्री एक के बाद एक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। आने वाले साल में जहां राज्य में चुनाव है, ऐसे में ममता की मुश्किलें तेजी से बढ़ रही हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके मिलते जा रहे हैं। अब दक्षिण बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है।
दक्षिण बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में कहा कि दक्षिण बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन का पद छोड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने पत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है। चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भी ईमेल से भी भेज दिया है। कर्नल दीप्तांशु चौधरी के इस्तीफे के बाद ममता को ये तीसरा और बड़ा झटका है। आपको बतादें इससे पहले भी दो नेताओं ने इस्तीफ़ा दिया है। दूसरी और भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल करने का डैम भर रही है। ममता से अलग हुए नेताओं की भाजपा में जाने की भी कयाश लगाए जा रहे हैं।