कोलकाता। ममता बनर्जी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु तो तृणमूल का छलका दर्द। पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता और ममता कैबिनेट के पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके बाद तृणमूल ने उन पर हमला बोलते हुए उन्हें वायरस करार दिया है। उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
अब टीएमसी ने कहा है कि आज हम इस वायरस से मुक्त हो गए हैं। तृणमूल नेता व पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पिछले 10 वर्षों से कुछ नहीं किया। अगर टीएमसी ने कुछ नहीं किया है तो पिछले 10 साल से आप चुप क्यों थे? यह दुर्भाग्य की बात है। आज टीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए एक उल्लास भरी शाम होगी क्योंकि हम अब वायरस से मुक्त हो चुके हैं।’ उधर अमित शाह ने कहा है कि चुनाव तक ममता अकेली रह जाएँगी।