Home Agra News अक्षय कुमार और सारा अली खान पर आगरा में शूट हुई “अतरंगी...

अक्षय कुमार और सारा अली खान पर आगरा में शूट हुई “अतरंगी रे”

351
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। मुहब्बत की नगरी उस वक़्त गुलाबी हो गई जब बॉलीवुड के सितारे आगरा की सरजमीं पर उतर आये। जी हाँ एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए काफी सुर्खियों में है। फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूट के लिए सारा अली खान सोमवार को ताज नगरी आगरा पहुंची। सारा के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, दक्षिण की फिल्मों के स्टार धनुष और दिग्गज फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी आगरा पहुंचे। तो वहीं, ताजमहल में अक्षय कुमार और सारा अली खान की झलक पाने को पर्यटक बेताब दिखे। बता दें कि सारा अली खान ‘अतरंगी रे’ के सेट से फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा कर रही थीं।

आगरा में हुई फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग
फिल्म ‘अतरंगी रे’ आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही है, इसकी शूटिंग सोमवार को आगरा जिले में शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे से बॉलीवुड के तीनों कलाकारों ने शूटिंग शुरू की, जिसमें अक्षय कुमार शाहजहां के रूप में नजर आए। उनके तीन सीन रॉयल गेट, वाटर चैनल और रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म पर फिल्माए गए। शूटिंग के दौरान फिल्म कलाकारों की एक झलक पाने के लिए सैलानियों की भीड़ पहुंच गई, जिसे कलाकारों से दूर रखने में मशक्कत करनी पड़ी। तो वहीं, एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं।

‘अतरंगी रे’ फिल्म में सारा अली खान डबल रोल में आएंगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान का डबल रोल में नजर आएंगी। फिल्म में वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म के कई अंश तमिलनाडु में शूट हो चुके हैं। आगरा में फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा फोर्ट सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, सेंट जोंस कॉलेज, स्ट्रैची ब्रिज, पुराना आगरा समेत चंबल के बीहड़ों में होगी।

अक्षय ने लिखा-वाह! ताज
ताजमहल में आए अक्षय कुमार ने शूटिंग शुरू होने से पहले ही अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया, जिसमें वह गुलाब का फूल लेकर रॉयल गेट पर हैं और डांस कर रहे हैं। पीछे नीले आसमान पर बादलों के नीचे ताजमहल नजर आ रहा है। अक्षय कुमार ने इस पर लिखा है वाह! ताज।

इससे पहले सारा अली खान और अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आगरा के फोटो और वीडियो शेयर किए थे। अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ा एक बिहाइंड द सेट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह ताज महल के सामने डांस करते दिख रहे हैं। वहीं, सारा अली खान ने फिल्म से जुडी अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर की है। फ़िल्मी सितारों के इस रोमांच को देखने आगरावासियों की खासी भीड़ रही। सभी सारा और अक्षय की झलक पाने के लिए बेताब नजर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here