Home National राहुल गाँधी की अगुआई में 7 सितंबर से शुरू होगी यात्रा:अध्यक्ष पद...

राहुल गाँधी की अगुआई में 7 सितंबर से शुरू होगी यात्रा:अध्यक्ष पद से इनकार कर भारत जोड़ने में जुटे राहुल; कॉस्टिट्यूशन क्लब में मीटिंग समाप्त

218
0

उदयपुर। कांग्रेस में अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद अब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर फोकस कर रहे हैं। सोमवार को इसकी तैयारी को लेकर वे दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सिविल सोसाइटी के लोगों और प्रमुख हस्तियों से बात की। कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर से पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है।

150 दिन में 3,500 किलोमीटर का सफर, 12 राज्य कवर होंगे
कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चलने वाली यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी। इस दौरान 3,500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और अलग-अलग हिस्सों से नेता जुड़ेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश मुताबिक यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी देश के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा।

चिंतन शिविर में राहुल ने की थी यात्रा निकालने की घोषणा
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालने की घोषणा की थी। शिविर के अंतिम दिन अपने भाषण में राहुल ने कहा था- हम फिर जनता के बीच जाएंगे, उससे अपने रिश्ते मजबूत करेंगे और ये काम शॉर्टकट से नहीं होगा। ये पसीने से होगा यानी कड़ी मेहनत से।

PK ने दिया था सुझाव- सिविल सोसाइटी के लोगों से बात करें
अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक प्रजेंटेशन के दौरान प्रशांत किशोर ने कांग्रेस हाईकमान को कई सुझाव दिए थे। इनमें एक सुझाव देश के अलग अलग हिस्सों में करीब 200 प्रभावी लोगों, एक्टिविस्ट्स और सिविल सोसायटी के लोगों से संपर्क स्थापित करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here