गाजियाबाद के छात्र ने अपने ही साथी छात्र की गला दबाकर कर दी हत्या कर दी, खेल खेल में हुआ विवाद

    184
    0

    गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 13 साल की छात्र नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार शाम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पड़ा मिला। पुलिस ने इस मामले में मृतक के सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी उम्र करीब 16 साल है। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे खेलने के लिए बाहर गए थे। इस दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और फिर यह वारदात हो गई।

    इंस्पेक्टर आरसी पंत ने बताया, मृतक बच्चे की पहचान नीरज पुत्र विनोद के रूप में हुई है। वो आकाशनगर फेज-2, थाना मसूरी का रहने वाला था। शाम करीब साढ़े 5 बजे कुछ लोगों ने एक्सप्रेस-वे के नीचे एक बड़े पत्थर पर बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा।

    पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सीएचसी डासना पर ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here