- विधायक ने आलू के रीफर वैन को झण्डी दिखाकर कृषि उत्पादन मण्डी टूण्डला रोड से किया रवाना
- कृषकों को उचित मूल्य दिलाने को उद्यान विभाग व उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ की पहल
आगरा। कृषकों को अपनी उपज का उचित मूल्य दिलवाये जाने हेतु उद्यान विभाग एवं उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से मै. खन्दौली एफपीओ खन्दौली द्वारा 300 कुन्तल आलू मलेशिया को निर्यात किया जा रहा है। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी टूण्डला रोड से मलेशिया हेतु निर्यात होने वाले आलू के रीफर वैन को गुरुवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
आलू 950 रुपए प्रति कुन्तल की दर
यह आलू जनपद आगरा से मुम्बई पोर्ट महाराष्ट्र के माध्यम से मलेशिया देश को निर्यात होगा। यह कुफरी बाहर वैरायटी का आलू 950 रुपए प्रति कुन्तल की दर से बिक्री हुआ है। इस अवसर पर कौशल कुमार नीरज, पुरूषोत्तम मिश्रा, मनोहर चौहान अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।