- जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति ने शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र का किया विमोचन
- 25 मार्च को श्रीराम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली व मुम्बई के कलाकार देंगे प्रस्तुति
आगरा। जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा 23 मार्च को वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र विमोचन सोमवार को किया गया।
श्रीराम पार्क में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी व कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जय झूलेलाल भवन को फूलों और जगमग रोशनी से सजाया जाएगा तथा भवन पर आकर्षक झांकियां भी सजेंगी। मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी, प्रकाश थावानी को नियुक्त किया। बताया कि शोभायात्रा आर्य समाज मंदिर, एडीए कार्यालय, अहिंसा पार्क, प्रभुनगर, बुर्जीवाला मंदिर प्रताप नगर चौराहे से भ्रमण करते हुए झूलेलाल मंदिर जयपुर हाउस पर सम्पन्न होगी। समापन के उपरान्त भंडारे व प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। 25 मार्च को शाम 8 बजे जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली व मुम्बई के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान रहे मौजूद
कार्यक्रम में हीरालाल त्रिलोकानी, रमेश बालानी, सुरेश सीतलानी, टीकमदास धनवानी, ठाकुर आवतानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, कन्हैयालाल चंदानी, जीतू तुलस्यानी, विपिन करीरा, मन्नु मतलानी, भरत होतचंदानी, मनोज भाटिया, पंकज वाधवानी, हरीश धनवानी, गोपाल पुरसनानी, रीतेश चुग, तीरथदास आदि मौजूद रहे।