- हिंदू नववर्ष पर संघ ने नारायण इन्टर कालेज में भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन
- व्यक्तित्व निर्माण कर संघ समाज को संगठित करने के साथ राष्ट्र को कर रहा मजबूत
शिकोहाबाद। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् हिंदू नववर्ष 2080 पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने रविवार को नारायण इन्टर कालेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख महावीर जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
64 देशों में संघ कार्य कर रहा
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रांत शारीरिक प्रमुख महावीर जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह प्रमुख उत्सव है। वर्ष प्रतिपदा के दिन ही डॉ. हेडगेवार की जयंती भी मनाते हैं। डॉ. हेडगेवार ने राष्ट्र को ध्येय माना व राष्ट्र के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। आज विश्व के 64 देशों में संघ कार्य कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि संघ शाखा पद्धति के माध्यम से व्यक्ति निर्माण कर समाज को संगठित कर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहा है।
मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
जिला प्रचारक मदनलाल के दिशा निर्देश के बाद सभी गणवेश धारी स्वयंसेवक नारायण इन्टर कालेज से घोष की धुन व पथ संचलन के साथ कदम से कदम मिलाकर नगर का भ्रमण किया। नगर में जगह जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। विशेष बात यह देखने को मिली कि पक्का तालाब पर मुस्लिम समाज ने बैण्ड बाजों व पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवको का स्वागत किया। नगर में जगह जगह तोरण द्वार बनाए गए थे।
इस अवसर पर रहे मौजूद
इस मौके पर जिला प्रचारक मदन लाल, जिला संघ चालक नारायण हरि, नगर संघचालक अशोक जी, अनिल कुलश्रेष्ठ, सुधीर तोमर, नारायण दीक्षित, कपिल श्रीवास्तव, राममनोहर अग्रवाल, अनिल शर्मा, विष्णु सक्सैना, सतीश जी, हरिओम जी पूर्व विधायक, ब्रजेश उर्फ बाजा, गजेश जी, राजनरायण जी, आशीष जी सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।