आगरा। आगरा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की घटना सामने आई है। लड़की के पिता फल-सब्ज़ी का ठेला लगते हैं। जानकारी के अनुसार लड़की अपने पिता से मिलकर लौट रही थी तभी रास्ते में ऑटो सवार युवकों ने पहले उसे अगवा किया फिर सुनसान जगह पर उसका गैंगरेप किया। सभी आरोपी वारदात के बाद लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। होश में आने के बाद डरी-सहमी लड़की घर पहुंची और घरवालों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। लड़की के पिता अपनी बेटी को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे और युवकों की काली करतूत के बारे में बताया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया और तीन नामजद आरोपियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
इनमें से एक आरोपी जगदीश ने पुलिस के डर से फांसी लगा ली अभी नाबालिग था। पुलिस ने वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि वारदात के दिन जगदीश रात भर गायब था, जिसपर परिजनों ने उसे बुरी तरह डांटा था. डांट खाने के बाद जगदीश ने गांव से बाहर नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
ACP फतेहाबाद आनंद पांडे का कहना है कि वारदात में शामिल एक आरोपी रूपेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके आलावा करुआ नामक आरोपी समेत अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं। अलग-अलग स्थान पर दबिश दी जा रही है।