Home International उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन पहुँचे रूस, दोनों की मुलाकात से...

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन पहुँचे रूस, दोनों की मुलाकात से टेंशन में अमेरिका

234
0

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मंगलवार सुबह रूस पहुंचे हैं। किम अपनी स्पेशल ट्रैन से रूस पहुंचे हैं जहाँ किम और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी। किम के लिए पुतिन ने डिनर का भी आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन किम से हथियार मांग सकते हैं। इसे लेकर पहले ही अमेरिका ने धमकी दी है। और कहा है कि अगर उत्तर कोरिया ने रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए हथियार दिए तो वो उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेगा।

किम जोंग की इस यात्रा से पश्चिमी देशों के कान खड़े हो गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच होने वाली सीक्रेट मीटिंग में दोनों देश हथियारों की खरीद पर बड़ा डील साइन कर सकते हैं। किम जोंग रविवार दोपहर को राजधानी प्योंगयांग से अपनी निजी ट्रेन में सवार हुए और उनके साथ देश की सत्तारूढ़ पार्टी, सरकार और सेना के कई अधिकारियों को भी ले गए हैं। हरी और पीली बख्तरबंद ट्रेन खुलने से पहले किम को हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है।

मुलाकात से किसको क्या फायदा?

अगर पुतिन और किम जोंग के बीच हथियारों को लेकर कोई डील होती है तो जाहिर है कि इससे यूक्रेन में जंग लड़ रहे रूस को फायदा होगा। अब सवाल ये है कि इससे किम जोंग-उन को क्या मिलेगा? अगर दोनों नेताओं की डील होती है तो उत्तर कोरिया को रेवेन्यू जेनरेट करने में काफी मदद मिलेगी। ये उसके लिए राहत की बात होगी, क्योंकि प्रतिबंधों की वजह से वहां कई चीजों की किल्लत है। इसके साथ ही उत्तर कोरिया का डिफेंस एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा।