Home National ‘कोहली के दुश्मन’ की ODI टीम में वापसी, फैंस बोले ‘अब आएगा...

‘कोहली के दुश्मन’ की ODI टीम में वापसी, फैंस बोले ‘अब आएगा मज़ा’

265
0

भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। जो 19 नवम्बर तक चलेगा। हाल ही अफगानिस्तान ने अपनी वर्ल्डकप स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें एक नाम ऐसा जिसे सुनकर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं। ये नाम है नवीन-उल-हक का जो अफगानिस्तान टीम में 2 साल बाद वापसी कर रहे हैं। 15 सदस्यीय अफगानी टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है। वहीं 23 वर्षीय ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है, जो एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थे।

दरअसल नवीन उल हक़ 1 मई 2023 को लखनऊ में हुए रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच में चर्चा में आए थे। जिसमें विराट कोहली के साथ उनका विवाद हुआ था। इसके तुरंत बाद इस मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी तकरार हुई थी। इसलिए अब फैंस भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को होने वाले मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये मैच दिल्ली में होगा। नवीन को हाल में एश‍िया कप मे जगह नहीं म‍िली थी, जिसके बाद वो दुखी नजर आए थे।

ये है अफगानिस्तान की वर्ल्डकप स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक. रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक