Home Agra News अग्रवंशी एकता का प्रतीक बनेगी अग्रसेन जयंती, 5147 वीं जयंती महोत्सव की...

अग्रवंशी एकता का प्रतीक बनेगी अग्रसेन जयंती, 5147 वीं जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू

376
0

आगरा। अग्रकुल प्रवर्तक और समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन जी के 5147 वीं जयंती महोत्सव की तैयारियां ताजनगरी में भी शुरू हो चुकी हैं। इस क्रम में श्री अग्रवाल संघ, प्रताप नगर जयपुर हाउस ने पांच दिवसीय महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा तैयार की है। शुक्रवार को प्रताप नगर स्थित बुर्जी वाले मंदिर में श्री अग्रवाल संघ के पदाधिकारियों ने अग्रसेन जयंती की विवरण पत्रिका का विमोचन कर महोत्सव का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया।

बच्चे व महिलाएं प्रतियोगिताओं में हों शामिल
संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती अग्रवंशीयों की एकता और अखंडता का प्रतीक बनेगी। 12 से 16 अक्टूबर तक को महाराजा अग्रसेन की जयंती प्रताप नगर-जयपुर हाउस क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जाएगी। 12 अक्टूबर को आमंत्रण यात्रा, 13 को प्रतियोगिताएं, 14 महिला संगीत, 15 को शोभायात्रा और 16 को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। महामंत्री राजेश जिंदल ने कहा कि शोभायात्रा के लिए राजकुमार और राजकुमारी के स्वरूप बनने के लिए बुर्जीवाला मंदिर से निःशुल्क फार्म तक अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक प्राप्त कर सकते है। लक्की ड्रॉ के माध्यम से बच्चो का चयन किया जायेगा। कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित हो। अग्रवंशी बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए बच्चों एवं महिलाओं को प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर संरक्षक ब्रज मोहन बंसल, योगेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संगठन मंत्री रवि मंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सह महामंत्री रवि शंकर बंसल, प्रदीप सिंघल, अलोक अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अमित जैन, शशिकांत अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी की हुई घोषणा
संरक्षक विजय बंसल ने कहा कि अग्रवाल संघ ने अपने इस वर्ष के महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूप के लिए सुनील मित्तल और संगीता मित्तल के नामो की आधिकारिक घोषणा की। वही, पांच दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी गौरव बंसल को दी गयी।