Home Agra News गणेश चतुर्थी: मंगल को आएंगे गणपति बप्पा, आगरा में 23 फीट की...

गणेश चतुर्थी: मंगल को आएंगे गणपति बप्पा, आगरा में 23 फीट की मूर्ति होगी स्थापित

198
0
19 सितंबर को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाएगी

आगरा। गणेश चतुर्थी के दिन भगवन गणेश घर-घर में विराजमान होंगे। जगह-जगह पांडाल सजाए जाएंगे। शहर में हर जगह इसकी रौनक दिखाई देने लगी है। बाजारों में गणेश जी की विभिन्न लीला वाली आकर्षक मूर्तियों की खूब मांग हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों और सोसायटी में भी मूर्ति स्थापित कर तीन सात और दस दिन तक उनका पूजन किया जाएगा। बाजार में विशेष श्रृंगार पटका और मालाएं भी उपलब्ध हैं। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाएगी।

बप्पा का होगा भव्य स्वागत
इस बार गणपति का स्वागत महाराष्ट्र के विशेष पटके और श्रृंगार से होगा। आगरावासी बप्पा का भव्य स्वागत कर उन्हें अपने यहाँ विराजमान करने की तैयारी में हैं। घरों के साथ कालोनी, सोसायटी और पंडाल में गणपति को विराजमान करने के लिए लोगों ने अलग-अलग तरह की मूर्तियां आर्डर की हैं। जिनमें मिट्टी की मूर्तियां सबसे अधिक पसंद की जा रही हैं। जिनकी कीमत 100-120 रुपये से शुरू होकर तीन से चार हजार रुपये तक है।

कमला नगर में स्थापित होगी सबसे बड़ी मूर्ति
कमला नगर बल्केश्वर के राजा गणेश मंडल समिति इस बार बप्पा की सबसे बड़ी मूर्ती स्थापित करने की तैयारी में है। इन्होंने 23 फीट की 6500 किलो वजनी मूर्ति कोलकाता के कलाकारों से तैयार कराई है, जिसे मिट्टी, गोबर, जौ, हल्दी व पूजन सामग्री से तैयार किया गया है। यह प्रतिमा क्रेन से स्थापित की जाएगी।