भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद कर खिताब अपने नाम किया। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस टूर्नामेंट में विजेता के तौर पर टीम इंडिया को विजेता के तौर पर बड़ी रकम मिली है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सबसे बेस्ट विनिंग प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल किए।
किसको कितनी रकम मिली?
टीम इंडिया को विजेता के तौर पर 150,000 यूएस डॉलर (1.24 करोड़ रुपये) मिले।
श्रीलंकाई टीम को उपविजेता के तौर पर 75,000 यूएस डॉलर (12 लाख 46 हज़ार रुपये) मिले।
कुलदीप यादाव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड में 15000 यूएस डॉलर (12 लाख 46 हजार रुपये) मिले।
मोहम्मद सिराज को 5000 डॉलर (4.54 लाख रुपये) मिले जो उन्होंने श्रीलंका के मैदानकर्मियों को डोनेट कर दी।
बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ये 8वीं बार रहा जब भारत ने एशिया कप का टाइटल जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। गेंदों के लिहाज से यह भारत की सबसे जीत है। टीम इंडिया ने 263 गेंद बाकी रहते हुए ये शानदार जीत हासिल की। इससे पहले भारतीय टीम ने केन्या को साल 2001 में 231 गेंद शेष रहते हुए हराया था।