Home Sports अगर मैं संजू की जगह होता तो… संजू सैमसन को लेकर BCCI...

अगर मैं संजू की जगह होता तो… संजू सैमसन को लेकर BCCI पर भड़के इरफ़ान पठान

380
0
संजू सैमसन को लेकर BCCI पर भड़के इरफ़ान पठान

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों टीम से बहार चल रहे हैं। एशिया कप 2023 में उनको रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़ा गया। संजू एशियन गेम्स 2023 और वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं की आलोचना हो रही है।

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगर मैं संजू सैमसन की जगह होता तो मुझे बहुत निराशा होती।’ इरफान ने ऐसा उस समय कहा है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया और उस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। पहले दो मुकाबलों के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन सैमसन इस टीम में नहीं हैं।

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन का रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने अब तक खेले 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए कुल 390 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है और वे 55.71 के औसत से रन बनाने में सफल हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 104 का रहा है। वे अब तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि, बावजूद इसके उनसे पहले सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है। जबकि सूर्या का रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बहुत ही खराब है।