Home National भक्तिमय होगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

भक्तिमय होगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

332
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है। PM मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में बनने वाला ये इंटरनेशनल स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर बनाया जाएगा।

स्टेडियम के सामने बनने वाले मीडिया सेंटर का डिजाइन भगवान शिव के डमरू की तरह होगा। वहीं मैदान को रोशन करने वाली फ़्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी। बेलपत्र के समान प्रवेश द्वार होगा। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सीढ़ियों की तरह होगी। कुल मिलकर इसका वास्तु भगवान शिव पर आधारित होगा।

बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की खास बात
वाराणसी के गंजारी (राजातालाब) में करीब 451 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है जो 30.6 एकड़ में फैला हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई द्वारा तैयार किया जायेगा जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जिसमें सात पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस स्टेडियम तक पहुंचने वाला मार्ग भी VVIP होगा। स्टेडियम तक पहुंचने वाली हर सड़के चौड़ी सुंदर होंगी ताकि बिना ट्रैफिक के तामझाम के लोग इस स्टेडियम तक पहुंच सकें।