Home Sports भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने किया ये बड़ा काम, ICC...

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने किया ये बड़ा काम, ICC में दर्ज कराई शिकायत

128
0

पाकिस्तानी टीम को वर्ल्डकप 2023 में भारत के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोग भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अब पाकिस्तानी टीम हार को पचा नहीं पा रही है।

PCB ने किया ये काम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मौजूदा विश्वकप में पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस की अनुपस्थिति से नाराज दिख रहा है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और अनुपस्थिति पर आईसीसी के सामने विरोध दर्ज कराया है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को कवर करने के लिए 60 से ज्यादा पत्रकार इंडिया पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वीजा देरी से मिल पाया था। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस के व्यवहार को लेकर भी पीसीबी ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है।

PCB ने भेजी की ICC को शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पीसीबी ने पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी के साथ एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। अहमदाबाद के मैदान पर पाकिस्तानी टीम को अपने फैंस को बिना खेलना पड़ा था। इस मैच में जब पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे। तब फैंस ने उन्हें देखकर नारे लगाए थे।

 

ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी बीमार हो गए हैं और उन्हें तेज बुखार है। इनमें अब्दुला शफीक और शाहीन शाह अफरीदी जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। ये खिलाड़ी फिटनेस हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं। पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तानी टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और दो में जीत हासिल की है।