Home Tech अब और सुरक्षित हुआ WhatsApp, आ गया ये नया फीचर

अब और सुरक्षित हुआ WhatsApp, आ गया ये नया फीचर

263
0

सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर्स लेकर आया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट्स में लॉग इन करने का एक अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक से कर पाएंगे। पासवर्ड या दो-कारक एसएमएस प्रमाणीकरण की आवश्यकता के बिना, यूजर अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन के जरिए अपने व्हाट्सएप लॉग इन कर सकेंगे।

आइए आपको बताते हैं इस फीचर को कैसे एक्टिव करना है

व्हाट्सएप पर सेटिंग्स मेनू Open कर ‘pass Key’ मेनू को Select करे। फिर pass Key को क्रिएट करें।
इसके बाद एजुकेशनल पॉपअप पर जाएं जो बताता है कि पास की कैसे काम करती है। ‘Continue’ पर क्लिक करें।
आपको Google पासवर्ड मैनेजर से एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे एक व्हाट्सएप pass Key सेट करने का अनुरोध किया जाएगा।
अपने फोन पर स्क्रीन लॉक सुविधा का उपयोग कर लॉग इन करने के लिए, “Continue” और फिर “स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें” चुनें।
अब आप अपने संदर्भ के लिए अपना व्हाट्सएप Pass Key प्रदर्शित देख सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि पासकी एक नए प्रकार का लॉगिन क्रेडेंशियल है जो पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित और उपयोग में आसान है। फिलहाल व्हाट्सएप के इस नए फीचर को सभी मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।