ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप के पहले मैच में केएल राहुल मात्र तीन रनों से अपना शतक चूक गए थे। लेकिन राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने साथी विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। वर्ल्डकप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने आसान जीत दर्ज की। वैसे तो मैच के हीरो विराट कोहली बने, जिन्होंने नाबाद 103 रन बनाए, लेकिन क्रिकेट फैंस के दिलों पर केएल. राहुल ने विराट कोहली से ज्यादा जगह बना ली, क्योंकि उन्होंने जिस त्याग और साथी के प्रति समर्पण का परिचय दिया, उसकी चौतरफा तारीफ हो रही है।
केएल राहुल ने मैच के बाद इस बारे में बताया, उन्होंने कहा, “मैंने एक रन लेने से मना किया था. विराट कोहली ने मुझे कहा था, अगर आप एक रन के लिए नहीं दौड़ेंगे तो यह देखने में काफी ज्यादा खराब लगेगा. लोगों को ऐसा लगेगा कि मै अपने निजी माइल स्टोन के लिए खेल रहा हूं. मैंने उनको इस पर कहा था कि हम बड़ी आसानी से जीत हासिल कर रहे हैं इसलिए आप अपना शतक पूरा कर लीजिए.”
जब विराट कोहली 74 रन पर खेल रहे थे, तब उन्हें अपने शतक और भारत को जीत के लिए 26 रन ही चाहिए थे। उस समय के.एल. राहुल 34 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, यानी के.एल. राहुल को अपने अर्द्धशतक के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन के.एल. राहुल ने साथी विराट कोहली के शतक को पूरा करने में सहयोग किया।