Home Sports शमी का दम, विराट की बहादुरी, भारत की जीत में बने 11...

शमी का दम, विराट की बहादुरी, भारत की जीत में बने 11 बड़े रिकॉर्ड

152
0

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, भारत की जीत में उस खिलाड़ी का अहम रोल रहा, जिसे अभी तक शुरूआती 4 मैचों से बाहर ही किया हुआ था। यह खिलाड़ी है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया। शमी ने मौके फायदा उठाकर 5 विकेट अपने नाम किए, साथ ही कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए मैच ऑफ द मैच अपने नाम किया।

वर्ल्डकप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब न्यूजीलैंड की टीम को पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला। इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तोड़ा है यानी कीवी टीम को पावरप्ले में विकेट नहीं लेने दिए। रोहित-गिल ने 71 रनों की पार्टनरशिप की थी।

कोहली की दमदार पारी
विराट कोहली की शानदार 95 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया जारी टूर्नामेंट में इकलौती अजेय टीम बनी हुई है। कोहली मौजूदा विश्व कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी रखने में मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को उन्होंने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी से सभी का दिल जीत लिया। मैट हेनरी के आउट होने से पहले कोहली ने 104 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रन बनाए।

शमी के नाम नया रिकॉर्ड
शमी 9वें ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत की। शमी ने इस विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। उन्होंने कीवी ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। यंग 27 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शमी का विश्व कप इतिहास में यह 32वां विकेट था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए। शमी ने पिछले विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे।

विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जहीर खान- 44
जवागल श्रीनाथ- 44
मोहम्मद शमी- 36
अनिल कुंबले- 31

ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
शमी वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव सहित कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। शमी से पहले कपिल देव को मिलाकर पूर्व में शमी से पहले कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह वे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक बार पांच-पांच विकेट लिए।