Home Sports गौतम गंभीर ने कहा ‘फिनिशर नहीं हैं विराट’, जानिये क्या थी वजह

गौतम गंभीर ने कहा ‘फिनिशर नहीं हैं विराट’, जानिये क्या थी वजह

130
0

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में एक अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा। कोहली ने ना सिर्फ इंडियन टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि 95 रन की शानदार पारी खेल टीम को लगातार पांचवीं जीत भी दिलाई। कोहली के इस शानदार प्रदर्शन की हर किसी ने खूब तारीफ की। लेकिन उनकी तारीफ में गौतम गंभीर ने जो बात कही, वो बेहद खास है।

गौतम ने कहा फिनिशर नहीं विराट
मैच खत्म होने पर गौतम गंभीर ने कहा कि, “विराट कोहली को आप फिनिशर नहीं बोल सकते हैं जो जीत का आखिरी रन बनाता है वो फिनिशर होता है और फिनिशर 11वां खिलाड़ी भी हो सकता है और सलामी बल्लेबाज भी। लेकिन विराट कोहली मास्टर चेजर है और मैच जीताने के लिए अंत तक टिके रहते हैं।”
गंभीर ने आगे कहा ‘नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को यह टैग क्यों दिया जाता है? टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को फिनिशर क्यों नहीं कहा जा सकता? मैच जीताने वाला कोई भी बैटर फिनिशर होता है. और व्यक्तिगत रूप से, मुझे फिनिशर शब्द पसंद नहीं है. यह मैच विनर होना चाहिए’।

शतक से चूके विराट
इस मैच में विराट कोहली शतक से भले ही चूक गए हो लेकिन उन्होंने शानदार 95 रनों की पारी खेली। इस मैच में विराट कोहली का आखिरी तक टिकना बेहद जरूरी था और उन्होंने किया भी वैसा ही। हालांकि, विराट कोहली टीम को जीत की दहलीज पर लाकर आउट हो गए थे। उनका शतक 5 रन से रह जाने पर दर्शक भी काफी निराश दिखे। इस विश्व कप में विराट के नाम अब 3 अर्धशतक और एक शतक हो गया है। अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगा लेते तो वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर लेते। लेकिन इसके लिए अभी उनको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।