Home Sports AFG vs PAK: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी शर्मनाक हार,...

AFG vs PAK: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी शर्मनाक हार, अफ़ग़ानिस्तान में चली जीत की गोलियां

117
0

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर कर दिया है। 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी है। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य पूरा कर लिया। टीम की तरफ से ओपनर रहमानुल्लाह गुरबज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रनों की पारी खेली। वहीं रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने 48 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस बड़ी जीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान में ख़ुशी का माहौल है। लोग ख़ुशी से झूम रहे हैं और कुछ लोगों ने गोलियां चलाकर जश्न मनाया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने 56 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद ने इमान को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 23वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक भी अजमतुल्लाह की गेंद पर नवीन-उल-हक को कैच थमा बैठे। शफीक ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज़ शुरू से आक्रामक दिखे। गुरबज ने तेजी से रन बनाते हुए 53 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाये। उन्होंने इब्राहिम जादरान के साथ 130 रनों की साझेदारी की। जादरान ने 113 गेंदों पर 87 रन बनाए इनमें 10 चौके शामिल हैं।


इस सलामी जोड़ी के बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहीदी ने पाकिस्तान की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रहमत ने 84 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए। वहीं शाहीदी ने 4 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी खेली। इस तरह अफगानिस्तान ने 49 ओवरों में 286 रन बनाकर पाकिस्तान को मात दे दी। इब्राहिम जादरान जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजों में नूर अहमद ने 3, नवीन-उल-हक ने 2 और अजमतुल्लाह और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट झटके. वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने 1-1 विकेट लिया।

अफ़ग़ानिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला  
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को विश्व कप में कभी भी नहीं हराया था। अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें पाकिस्तान ने सभी मुकाबले जीते थे, लेकिन अब चेन्नई में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की यह विश्व कप में दूसरी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड को इस टीम ने 69 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान को आज के मुकाबले में 283 रन का लक्ष्य मिला था। जिसके बाद टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। रहमनतुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और जादरान ने 87 रन बनाए।