Home Sports मैक्सवेल का तूफ़ान: सिर्फ 40 गेंदों में जड़ा वर्ल्ड कप का सबसे...

मैक्सवेल का तूफ़ान: सिर्फ 40 गेंदों में जड़ा वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक

226
0

ग्लेन मैक्सवेल को अपने तेज़ तर्रार खेल के लिए जाना जाता है। आज भी मैक्सवेल ने दिल्ली के मैदान पर कुछ ऐसा ही अजूबा कर डाला। मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ एक दिवसीय विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ते हुए सिर्फ 40 गेंद में 101 रन बना डाले।

उन्होंने बास डि लीडे को 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया । इससे पहले वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था जिन्होंने इसी विश्व कप में सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में 106 रन बनाये थे। मैक्सवेल अगले ओवर में हालांकि लोगान वान बीक की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए । उन्होंने 44 गेंद में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली ।

विश्व कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आयरलैंड के केविन ओब्रायन तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद में 113 रन बनाये थे। मैक्सवेल इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद में 102 रन भी बना चुके हैं । दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 गेंद में 162 रन की पारी खेली थी ।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में सातवें स्थान पर हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी विश्व कप में 11 अक्टूबर को 63 गेंद में 131 रन बनाये थे।