Home National भयंकर प्रदूषण के चलते दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन, इन सख्त नियमों...

भयंकर प्रदूषण के चलते दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन, इन सख्त नियमों के साथ 13 से 20 नवंबर तक रहेगा लागू

237
0

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हवा जहरीली हो गई है। सोमवार को दिल्ली का ऐवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 470 दर्ज किया गया। WHO के मुताबिक 0 से 50 के बीच का AQI सुरक्षित माना गया है। इस हिसाब से एवरेज AQI 25 होना चाहिए। यानी इस समय दिल्ली की हवा WHO की तय सीमा से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित है।

दिल्ली में एयर क्वालिटी क्रिटिकल यानी खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 13 से 20 नवंबर तक गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण को काबू में लाने के लिए मीटिंग हुई थी।

क्या है ऑड-ईवन फॉर्मूला
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 2016 में पहली बार ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया था। इसमें हफ्ते के एक दिन ऑड नंबर वाले फोर व्हीलर चलते हैं और अगले दिन ईवन नंबर वाले। ऑड-ईवन के दायरे से टू व्हीलर को बाहर रखा गया है। ईवन नंबर यानी जो 2 से डिवाइड हो जाएगी, जैसे- 2, 4, 6, 8, 10…। जबकि ऑड मतलब जो 2 से डिवाइड नहीं होगी, जैसे 1, 3, 5, 7, 9

खराब एयर क्वालिटी से हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
दिल्ली AIIMS के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि खराब एयर क्वालिटी से अलग-अलग तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि वायु प्रदूषण रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के साथ हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक को बढ़ावा देता है।

दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। स्विस ग्रुप IQAir के वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स में दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली टॉप पर है, जबकि कोलकाता पांचवें और मुंबई छठे नंबर पर है। पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे नंबर पर है।