रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट झटके. वहीं विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को 243 रन से बड़ी जीत मिली. इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने कोहली के शतक को लेकर खास मांग कर डाली है. टीम इंडिया की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8वीं जीत है. कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन पर पवेलियन लौट गई. जीत के साथ भारतीय टीम का पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना भी तय हो गया. आखिरी लीग मैच में भारत को 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरना है.
रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी को लेकर विराट कोहली के रिकॉर्ड के बारे में मजाकिया लहजे में कहा, 49 या 50 जो भी है, घी थाली में ही गिर रहा है, अच्छा है. वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है, तो रिकॉर्ड बनते रहना हमारे लिए अच्छा है. नजर मत लगाना. उन्होंने कहा कि विराट के लिए यह खास शतक होगा, क्योंकि इस विकेट पर 260 का स्कोर भी ठीक होता. ऐसे समय में स्ट्राइक रोटेट करना, बाउंड्री लगाना और नाबाद रहना बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
तेज गेंदबाजों ने चीजें आसान की
रवींद्र जडेजा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के समय विकेट में टर्न ज्यादा था, लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया था. विराट कोहली और मध्यक्रम को श्रेय जाता है कि उन्होंने धीमे और कम उछाल वाले विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की. वैसे हम मानसिक रूप से इसके लिए तैयार थे, क्योंकि ईडन की पिच के बारे में पता था. जडेजा ने तीनों तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी प्रारूप में तेज गेंदबाज ऊपर विकेट ले लेते हैं, तो स्पिनरों के लिए थोड़ा आसान हो जाता है. वह अपना समय लेकर वैरिएशन दिखा सकता है. यह अच्छा है कि हमारे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.