Home Agra News आदिवासियों पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म में निर्देशन का हुनर दिखा रहे हैं...

आदिवासियों पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म में निर्देशन का हुनर दिखा रहे हैं अविनाश

52
0

• आगरा में जन्मे अविनाश वर्मा ने मलेशियाई फिल्म से की थी शुरुआत
• एक म्यूजिक वीडियो के साथ तीन अन्य प्रोजेट्स पर अविनाश कर रहे हैं काम

आगरा। उभरते युवा फिल्म निर्देशक अविनाश वर्मा ने कृषि विकास शिल्प केंद्र के साथ मिलकर फिल्म “Roots Resurge: Nurturing Hope in Rural India” निर्माण कर रहे हैं। इस अद्भुत चलचित्र ने आदिवासी समाज के मुद्दों और उनके सांस्कृतिक विविधता को साझा करने का प्रयास किया है।

फिल्म मुख्यतः भारत ग्राम विकास की ओर रुख करती है। निर्देशक अविनाश वर्मा ने बताया, “यह एक अद्वितीय चलचित्र है जो आदिवासी समाज की जीवनशैली, संघर्ष और समृद्धि को दर्शाती है। हमने इस फिल्म के माध्यम से बंगाल के गाँव समर्थन और समर्पण के साथ प्रस्तुत किया है।”

फिल्म के बंगाल में हुए प्रमोशन के दौरान अविनाश वर्मा को कई जगह सम्मान किया और उन्होंने साकारात्मक संवादों में भाग लिया। उन्होंने बताया कि फिल्म का मकसद आदिवासी समाज को समर्थन और सम्मान प्रदान करना है और भारत देश के अनछुए गाँव आत्मा को उजागर करना है।

अविनाश वर्मा ने बताया फिल्म “Roots Resurge: Nurturing Hope in Rural India” समाप्त होने के बाद कृषि विकास शिल्प केंद्र की संस्था द्वारा वो ओर भी कई फिल्मों का निर्माण करेंगे।