Home National कर्नाटक में बजट सत्र से भी दूर रहे चार विधायकों को निलंबित...

कर्नाटक में बजट सत्र से भी दूर रहे चार विधायकों को निलंबित करने की कांग्रेस ने दी याचिका

271
0

बेंगलुरु। शुक्रवार को कर्नाटक में बजट सत्र के दौरान नाराज चल रहे कांग्रेस के चार विधायक नहीं आए। इसके बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पीकर के सामने चार लापता विधायकों को निलंबित करने की याचिका दी है। बता दें कि, कथित तौर पर पार्टी के व्हिप की अवमानना करते हुए कांग्रेस के 10 विधायक बुधवार को 10 दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन सदन से गायब रहे थे, जिसे लेकर कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व बेहद नाराज था। जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि 4 विधायकों के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें चारो विधायकों के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।

आज बजट पेश करने से पहले सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के विधायक उमेश जाधव को वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन पद से हटा दिया। उनकी जगह प्रताप गौड़ा पाटिल नियुक्त किए गए हैं। इसके आलावा कर्नाटक में रायचूर से कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा डड्डल को महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here