Home State पौधारोपण अभियान के तहत नोएडा प्रशासन लगाएगा 10.81 लाख पौधे

पौधारोपण अभियान के तहत नोएडा प्रशासन लगाएगा 10.81 लाख पौधे

142
0

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की एक दिन में 36.45 करोड़ पौधे लगाने की पहल के अनुरूप गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने 10.81 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में जिला वृक्षारोपण समिति के साथ एक वेबिनार की अध्यक्षता की, ताकि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई जा सके।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक इकाइयों, नागरिक समाज, समस्त आरडब्लूए, गैर सरकारी संगठनों और ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।

पौधारोपण का लक्ष्य 20 जुलाई तक हासिल करने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों से इसके लिए भूमि की पहचान करने और पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का आग्रह किया।