Home Agra News विद्यार्थी करें अपने शिक्षक व माता-पिता का सम्मानः डॉ. सुशील गुप्ता

विद्यार्थी करें अपने शिक्षक व माता-पिता का सम्मानः डॉ. सुशील गुप्ता

40
0
  • प्रिल्यूड स्कूल में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
  • शिक्षकों को कर्तव्य निर्वहन की दिलाई शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, शलभ गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं सभी शिक्षकों के स्वागत के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य के द्वारा समस्त शिक्षकों को कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।

सत्र 23-24 में विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से गीतिका सहगल, रुचि वर्मा, खुशबू तुलसानी, शालिनी पंजवानी व आनंद अग्रवाल को सम्मानित किया गया। डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षकों तथा माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। उनके द्वारा कही गई बातों को जीवन में अपनाने से निश्चित सफलता मिलती है।

आयोजित हुई प्रतियोगिता, विजेता हुए पुरस्कृत
इस अवसर पर अंतर्सदनीय मूक अभिनय (पैंटोमाइम) प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें निर्णायक मंडल में रुचि सचदेवा (जनरल मैनेजर जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी), रितु गुप्ता (केक हाउस की स्वामिनी) व सुषमा गुप्ता (आगरा गायनिक समिति की अध्यक्षा) उपस्थित रहीं ।पैंटोमाइम प्रतियोगिता में प्रथम – फीनिक्स, द्वितीय- एंड्रोमेडा, तृतीय- पेगेसिस व चतुर्थ- ओरायन रहे । आकर्षक परिधान के लिए शिक्षक- रूपाली शर्मा और आनंद अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।

सुनीता गुप्ता ने तंबोला खेल खिलाया
निदेशिका सुनीता गुप्ता के द्वारा मनोरंजक तंबोला खेल खिलाया गया। छात्रा प्रमुख आराध्या जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा क्रमशः आयुषी वर्मा, कृषिका पाल, एंजेल गुप्ता और इशिता सिंह ने किया।