Home National आंध्रा में गरजे मोदी, चंद्रबाबू को लिया कटघरे में…

आंध्रा में गरजे मोदी, चंद्रबाबू को लिया कटघरे में…

1098
0

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में सूर्योदय का वायदा किया था, लेकिन आपने बेटे का ही राइज करने में ही जुट गए हैं। उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था। लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया है।

पीएम ने कहा कि नायडू को यह तकलीफ है कि आपका ये चौकीदार, मेरी सरकार उनसे हिसाब मांगती है। पहले उन्हें दिल्ली के गलियारों में हिसाब नहीं देना पड़ता था। अब मोदी कहता है कि प्रदेश के विकास के लिए जो पैसा दिया गया है उसका पाई-पाई का हिसाब दीजिए, यह उनको खलता है। पीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और पसीने की कमाई से हो रहा है।

आंध्र के लोग जाग जाइए ये कल फोटो खिंचवाने दिल्ली जाने वाले हैं, ये आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसे निकालकर ये कार्यक्रम करने जा रहे हैं, आप लोगों को इनसे जवाब मांगना चाहिए। मेरा आग्रह है कि दिल्ली आने से पहले, मुझे गालियां देने से पहले अपने खर्चे का आंध्र प्रदेश के लोगों को जरूर हिसाब देकर आए।

मुझे देश के करोड़ों लोगों पर भरोसा है कि वह टीडीपी की इच्छा को पूरा करेंगे और मुझे एक बार फिर से पीएम की कुर्सी पर बैठ देंगे।
महामिलावट लोगों का यह क्लब ऐसे लोगों का क्लब है जिसमे हर किसी पर लोगों को धोखा देने का आरोप है, कानून का शिकंजा कस रहा है। आपका ये चौकीदार जिसे आपने चुना है उसने उनकी नींद हराम कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here