नई दिल्ली। पीएम मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक चल रही है। बैठक में पीएम मोदी बड़ा फैसला ले सकते हैं।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा फिदायीन आतंकी हमला हुआ जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। इस हमले की रूस सहित कई देशों ने निंदा की है।
जिस वक्त सीआरपीआफ के जवान श्रीनगर आ रहे थे, काफिले में करीब 2500 जवान शामिल थे। सीआरपीएफ जवानों पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
जैश का आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस से टकरा गया और देखते ही देखते इस हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। इस घटना की प्रधानमंत्री मोदी से लेकर हर राजनीतिक दल ने कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
आज ठकअ की टीम श्रीनगर जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक शुरू हो गई है।