Home National अभी और सताएगी सर्दी, आज भी हो सकती है बारिश

अभी और सताएगी सर्दी, आज भी हो सकती है बारिश

310
0

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई । आज शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली एनसीआर में लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिल रही है।

मौसम विभाग से आई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। बता दें कि इस बारिश के चलते 18 फरवरी से रात के तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री पर सिमट जाएगा। 19 और 20 को बारिश की संभावना है।

गुरुवार के दिन तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानिी 23 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 13.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा। हवा में नमी का स्तर 77 से 98 प्रतिशत तक रहा। बता दें कि गुरुवार को शाम साढ़े 5 बजे तक 4.7 मीमी बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर प्रदूषण की बात करें तो इस पर बारिश का कोई खास असर नहीं पड़ा है।

गुरुवार को भी प्रदूषण का स्तर खराब रहा। हवा के तेज न चलने के कारण एयर इंडैक्स में कमी नहीं आई है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली एनसीआर में खतरनाक ओलावृष्टि ने लोगों को चौंका दिया था। सड़के किसी पहाड़ी इलाके सी सफेद हो गई थीं। लोग गाड़ियों से बाहर निकलकर इस अजीब नजारे को देखने लगे थे।

गौरतलब है कि इस साल दिल्ली एनसीआर में ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। रैन बसेरे खचाखच भरे हुए हैं। बाहर के कामकाज के लिए शहर आने वाले बेघर लोगों के लिए ये रैन बसेरे बड़ा सहार हैं।
इसके अलावा कोहरे का काफी असर यातायात पर भी पड़ा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं हवाई यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here