आगरा। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के ने कश्मीर की घाटी के पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना पर ट्रांसयमुना कॉलोनी से रामबाग चौराहे तक घटना की निंदा व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक पैदल मार्च का आयोजन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दावाद की नारे लगाए।
गौरतलब है कि कश्मीर की घाटी के पुलवामा में आतंकवादी घटना पर समूचे देश में लोगों के बीच भारी रोष है जिसके चलते लोग अपने- अपने तरीके से रोष ब्यक्त करने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे है।