नई दिल्ली। कांग्रेस में प्रियंका गांधी वाड्रा ्रकी एंट्री के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में इस पबात के संकेत दिए हैं।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि पिछले कई सालों में मैंने जो भी अनुभव किया है और जो कुछ सीखा है उसे बेकार नहीं जाने देना चाहिए, एक बार जब मुझपर लगे सभी आरोप-प्रत्यारोप खत्म हो जाते हैं तो उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए। वाड्रा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि लोगों की सेवा में मुझे और बड़ा योगदान देना चाहिए।
वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कई साल और महीनों तक मैंने चुनाव प्रचार में अपना समय व्यतीत किया है, देश के अलग-अलग हिस्सों में काम किया है, लेकिन इसमे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश है, जहां मुझे मुझे लोगों के लिए और अधिक करने की प्रेरणा मिलती है जिससे कि मैं लोगों के जीवन में कुछ बदलाव ला सकूं। जिन जगहों पर लोगों ने मुझे जाना, वहां पर उन्होंने अपना असीम प्रेम, स्नेह और सम्मान दिया। बता दें हाल ही में प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है और उन्हें पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपने उपर लगे आरोपों से किया इनकार
बता दें कि 49 वर्षीय रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉड्रिंग का केस चल रहा है और ईडी ने उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ की है, इस दौरान खुद प्रियंका गांधी वाड्रा को ईडी के कार्यालय छोड़ने पहुंची थीं। वाड्रा के खिलाफ जिस तरह तमाम मामले चल रहे हैं, उसपर पलटवार करते हुए वाड्रा ने कहा कि यह सबकुछ चुनाव के लिए किया जा रहा है। लोगों का ध्यान अहम मुद्दों से भटकाने के लिए मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
कानून को मानने वाला
वाड्रा ने कहा कि कई दशकों से से अलग-अलग सरकारें मेरे पीछे पड़ी हैं और मेरे नाम का इस्तेमाल करके व्यक्तिगत लाभ लेने की कोशिश करते हैं। ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने पर वाड्रा ने लिखा कि दिल्ली और राजस्थान स्थित ईडी के कार्यालय में मैं 8 बार गया और कई घंटों तक मुझसे पूछताछ हुई, मैंने हमेशा कानून का पालन किया है और मैं कानून से उपर नहीं हूं, मैंने इन तमाम अनुभवों से सीखा है। बता दें कि प्रियंका गांधी को 23 जनवरी को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए 6 कमेटियों का गठन किया गया है।