Home National आयकर विभाग का कमलनाथ के निजी सचिव के घर छापा

आयकर विभाग का कमलनाथ के निजी सचिव के घर छापा

1611
0

भोपाल आयकर विभाग ने रविवार को सुबह एमपी के मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रवीण कंक्कड़ और भांजे रातुलपुरी ,सलाहकार आरके मिगलानी , कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के घर तलाशी ली गयी । आयकर विभाग की इस कार्रवाई में ५०० अफसर शामिल है और इन्होने एमपी दिल्ली और गोवा जैसे ५० ठिकानो पर छापेमारी की ।इस कार्रवाई में अब तक नौ करोड़ रुपये मिलने की बात न्यूज़ एजेंसी से प्राप्त हुई है आयकर सूत्रों ने बताया की ठोस इनपुट के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल -इंदौर ,गोवा और दिल्ली में एक समय देर रात सुबह ३ बजे कार्रवाई शुरू की सूत्रों के मुताविक अमिता ग्रुप और मोजर बीयर के दफ्तर भी खंगाले गए दिल्ली में मिगलानी की दो लग्जरी कारो से डॉलर मिले है । आयकर सूत्रों के मुताविक मध्यप्रदेश के आयकर अफसरों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस को इस कार्रवाई की भनक नहीं लगने दी ।पहलीबार सीआरपीएफ को इस कार्रवाई में शामिल किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here