Home National पांच साल के अंतराल में कितना बदल गया बीजेपी का...

पांच साल के अंतराल में कितना बदल गया बीजेपी का मेनिफेस्टो

346
0

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा कार्यालय में संकल्प पत्र जारी किया गया ।भाजपा संकल्प पत्र जारी करते वक़्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। इस बार भाजपा का मंच 2014 के मुकाबले पूरा बदला नजर आया । मंच पर न इस बार बरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिखे और ना ही मुरली मनोहर जोशी। और ना सिर्फ मंच बल्कि बीते पांच साल में भाजपा के संकल्प पत्र में भी पूरी तरह से बदलाव नजर आये ।

मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संगठन मंत्री रामलाल और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत मौजूद रहे । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अपने क्षेत्र में प्रचार करने की वजह से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।के मंच पर नजर डाले तो 2014 घोषणा पत्र जारी करते वक्त लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा भी मौजूद थे। जो कि इस बार नज़र नहीं आए।मंच के साथ -साथ कवर भी बदल दिया इस बार भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का कवर सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी से भरा है। यानी संकल्प पत्र पर सिर्फ प्रधानमंत्री की तस्वीर है, जाहिर है कि भाजपा इस बार नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव में जा रही है।

भाजपा के संकल्प पत्र के इस कवर पेज को कांग्रेस ने भी एक मुद्दा बनाया है। हालांकि, संकल्प पत्र के सबसे पिछले पेज पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here