Home National राहुल गाँधी ने ”एस सी ” का आदेश आने के बाद...

राहुल गाँधी ने ”एस सी ” का आदेश आने के बाद केंद्र सरकार को घेरा

405
0



अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी संसदीय सीट अमेठी से नामांकन पर्चा भरने के बाद राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि डील में घोटाला हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती दी। राहुल ने कहा कि एक बार आकर पीएम मोदी उनसे 15 मिनट बहस कर लेंगे तो देश से भी आंख नहीं मिला पाएंगे। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए राफेल मामले में नए दस्तावेज के आधार पर दोवारा सुनवाई का आदेश दिया है। इसे मोदी सरकार के लिए करारा झटका माना जा रहा है। राहुल ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी टीवी इंटरव्यू में कहा कि राफेल मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया।’
राहुल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने भी यह मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है। राफेल में दो लोगों ने ही भ्रष्टाचार किया है, एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी।’ राहुल यही नहीं रुके, उन्होंने आगे पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर खुली बहस की चुनौती भी दे दी। राहुल ने कहा की एक बार प्रधानमंत्री मोदी 15 मिनट के लिए बहस कर लें’
उन्होंने कहा, ‘चौकीदार जी ने देश का पैसा अनिल अंबानी को दे दिया। वह मुझसे 15 मिनट के लिए भ्रष्टाचार पर बहस कर लें, मैं तैयार हूं। वह जहां चाहे वहां बहस के लिए बुला सकते है वह एक बार मुझसे बहस कर लेंगे तो देश से आंख भी नहीं मिला पाएंगे।’ सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने एक मत से दिए फैसले में कहा कि राफेल मामले में जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं, उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने घेरा मोदी सरकार को
बेंच में सीजेआई के अलावा जस्टिस एस। के। कौल और जस्टिस के। एम। जोसेफ शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट अब रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई के लिए नई तारीख तय करेगा। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना था कि इससे संबंधित डिफेंस के जो दस्तावेज लीक हुए हैं, उस आधार पर रिव्यू पिटिशन की सुनवाई की जाएगी या नहीं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टियां भी केंद्र पर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में सच सामने आकर रहेगा वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार को घेरा।
सुरजेवाला बोले, 100 झूठों के बाद भी सामने आया सच
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 100 झूठों के बाद भी आखिर सच सामने आ गया। नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यह छिपाया था कि कैसे उसने राफेल के हर कंपोनेंट पर अधिक पैसे देने का फैसला लिया। बिचौलिया न होने और गलती होने पर दसॉ को सजा मिलेगी, वाले प्रावधान को हटाने का फैसला लिया। सार यह है कि जब भारत की ओर से डील की शर्तों के सारे कागजात अखबार में छप गए तो मोदी ने ऑफिशल सीक्रट ऐक्ट का हवाला देकर पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दे डाली। आज सच्चाई सामने आ गई। सुप्रीम कोर्ट ने खुद कहा कि ऑफिशल सीक्रट ऐक्ट का हवाला देकर कुछ छिपाया नहीं जा सकता। चौकीदार की चोरी के सबूत देश के सामने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here