Home National अली-बजरंग बली विवाद में योगी आदित्यनाथ ने दी सफाई, विवाद में मायावती...

अली-बजरंग बली विवाद में योगी आदित्यनाथ ने दी सफाई, विवाद में मायावती भी कूदीं

918
0

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में ‘अली’ और ‘बजरंग बली’ पर राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, समाजवादी पार्टी के फायर ब्रैंड नेता आजम खान के बाद अब मायावती भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। उधर, चुनाव आयोग को दिए अपने जवाब में सीएम योगी ने अपनी सफाई दी है। अपने जवाब में सीएम योगी ने कहा कि उनकी गलत मंशा नहीं थी और वह अब अपने बयानों में सतर्कता बरतेंगे।
मायावती ने शनिवार को रामनवमी पर दिए अपने संदेश में कहा, ‘रामनवमी की देश और प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं तथा उनके जीवन में सुख और शान्ति की कुदरत से प्रार्थना। ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं, तब चुनावी स्वार्थ हेतु बजरंग बली और अली का विवाद तथा टकराव पैदा करने वाली सत्ताधारी ताकतों से सावधान रहना है।’ मायावती का इशारा योगी आदित्‍यनाथ के बयान की ओर था।
बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था, ‘अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।’ सीएम योगी ने देवबंद में बीएसपी सुप्रीमो के उस भाषण की तरफ इशारा करते हुए यह टिप्पणी की थी जिसमें मायावती ने मुस्लिमों से एसपी-बीएसपी गठबंधन को वोट देने की अपील की थी। योगी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्‍हें नोटिस भेजा था और शुक्रवार शाम तक जवाब देने को कहा था।
योगी ने चुनाव आयोग से कहा मंशा गलत नहीं
अपने जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी मंशा गलत नहीं थी। वह भविष्य में इस तरह के बयान देने में सतर्कता बरतेंगे। योगी ने जवाब लखनऊ में मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपा। सीएम ने कहा कि वह आयोग के बयान को लेकर आपत्ति और दिए नोटिस के आधार पर विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में सावधानी बरतेंगे और ऐसे बयानों से बचेंगे। योगी के जवाब के बाद अब चुनाव आयोग को तय करना है कि वह योगी पर क्या कार्रवाई करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here