1.देश में पहली पैसेंजर ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरीबंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ) से ठाणे के बीच चली थी। 400 यात्रियों के साथ 3 इंजन और 14 कोच वाली इस ट्रेन ने कुल 33.8 किलोमीटर सफर तय किया था। आइए इस मौके पर रोचक बातें जानते हैं…
2.सबसे धीरे चलने वाली ट्रेन
देश की सबसे धीमी रफ्तार वाली ट्रेन 10 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। पहाड़ों से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन है- ‘मेट्टुपलायम ऊटी नीलगीरी पैसेंजर’। इसकी गति इतनी धीमी है कि लोग चलती ट्रेन से आसानी से उतर और चढ़ सकते हैं।
3.नवापुर
देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो दो राज्यों की सीमा में आता है। इस स्टेशन का नाम है- ‘नवापुर’, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है और आधा गुजरात में।
4.सबसे बड़ा और छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन
भारत में सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपटा’ (Venkatanarsimharajuvaripeta) है, जबकि सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ‘ईब’ (IB) है, जो ओडिशा में है।
5.लेटलतीफ ट्रेनें
देश की सबसे लेटलतीफ ट्रेन गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस है, जो अमूमन 10 से 12 घंटे हमेशा लेट ही चलती है।