Home Business सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज ने लॉन्च किया “Samsung Galaxy S10 Plus “

सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज ने लॉन्च किया “Samsung Galaxy S10 Plus “

1555
0

बिज़नेस डेस्क। सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज ने अपने दस साल पूरे करने पर कई अवतार में S10 लॉन्च किए हैं, एस 10 प्लस के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन का यह सबसे बेहतरीन ऐंड्रॉयड फोन का है।
सैमसंग ने इस साल इनोवेशन पर कई काम किए, हालांकि चर्चा तो गैलेक्सी फोल्ड की बहुत है लेकिन गैलेक्सी एस10 प्लस भी कम नहीं है। इस फोन में तीन सबसे खास बातें जिनका ऐलान हुआ वे हैं, इसका डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले, इसमें कुल पांच लेंस वाले कैमरे और वायरलेस पावरशेयर। लेकिन फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक्सपीरियंस कई और छोटी-छोटी बातों से भी बनता है। फोन दिखने में सुंदर है और इसे और खूबसूरत बनाता है इसका डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले।

6।4 इंच की स्क्रीन पर 3,040×1,440 पिक्सल की चमक
6।4 इंच की नॉच की जगह इस बार फ्रंट कैमरे के दो लेंस स्क्रीन के अंदर ही हैं। बाईं तरफ वॉल्यूम बटन के नीचे वॉयस अस्सिटेंट बिक्सबी का बटन है, जिसे आप चाहें तो किसी और ऐप को डायरेक्ट खोलने के लिए भी सेट कर सकते हैं। अच्छी बात है कि 3।5 एमएम का ऑडियो जैक बरकरार रखा गया है। स्क्रीन पर 3,040×1,440 पिक्सल की चमक देखते ही बनती है । अल्ट्रासोनिक फिंगरटच सेंसर है, जो स्क्रीन पर ही है। यह 3डी पर काम करता है और आपकी उंगली की बेहतर पहचान करता है। इसके बावजूद शुरुआत में इसका एक्सपीरियंस उतना स्मूद नहीं था, जितनी उम्मीद थी। आप फेस अनलॉक भी सेट कर सकते हैं।

नाईट शॉट में पिक्सेल का पलड़ा भारी
कैमरा इस फोन का सबसे अहम पहलू है। पीछे की तरफ तीन लेंस हैं, जिनमें 12 मेगापिक्सल ( ड्यूल अपर्चर एफ 1।5 और 2।4), एक अल्ट्रा वाइड लेंस 16 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल (अपरचर एफ 2।4) लेंस है। तस्वीरों की क्वॉलिटी में बहुत अच्छी डीटेल आती हैं और वे बर्स्ट नहीं होती, लेकिन जो आपको खूब इम्प्रेस करेगा वह इसका अल्ट्रा वाइड लेंस। अपनी जगह से हिले बिना आप और ज्यादा एरिया (123 डिग्री तक) को अपनी फोटो में शामिल कर सकते हैं और इसकी वजह से तस्वीरों में नया आयाम आ जाता है।सुपर स्लो मोड, स्लो मोशन, लाइव फोकस, पैनारोमा जैसे तमाम मोड है। लाइव फोकस में आप तस्वीर क्लिक करने के बाद बैकग्राउंड को ब्लर, स्पिन, जूम या फिर ब्लैक ऐंड वाइट भी कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे में दो लेंस हैं, फ्रंट 10 मेगापिक्सल अपरचर एफ 1।9 और 8 मेगापिक्सल (एफ 2।2)। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बेहतर गठजोड़ से गैलेक्सी एस10 प्लस आपको तस्वीरों के साथ खेलने का खूब मौका देता है और क्वॉलिटी बेहतरीन है। नाइट शॉट में अभी भी पिक्सल का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है।

8 जीबी रैम वाले वर्जन में पिक्चर और ऑडियो इनपुट फीचर लाजबाब 8 जीबी रैम वाले वर्जन में एक्सिनॉस 9820 प्रोसेसर पर फोन स्मूद चलता है, हेवी गेमिंग में कोई दिक्कत नहीं हुई, खासकर गैलेक्सी एस 10 स्पेशल गेम फोर्टनाइट का इसमें मजा ही कुछ और है। ऐंड्रॉयड पाई 9।0 पर सैमसंग के यूजर इंटरफेस की अपनी खूबियां हैं और हेल्थ एप, हार्ट बीट मॉनिटर, सैमसंग पे जैसे काम के एप्स और फीचर आपको मिलते हैं। हमें इसमें इनबिल्ट स्टीरियो स्पीकर पसंद आए, मल्टीमीडिया में पिक्चर और ऑडियो इनपुट दिल खुश कर देता है।

वायरलेस पावरशेयर का भी फीचर
इस फोन में वायरलेस पावरशेयर का भी फीचर है, यानी आप गैलेक्सी एस10 से ऐसे ही दूसरे फोन को इसके ऊपर रखकर चार्ज कर सकते हैं। आईपी 68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट के साथ यह आउटडोर के लिए अच्छी डिवाइस है। 4100 mAh की बैटरी पूरा दिन आराम से निकालती है, बैटरी में अचानक ड्रॉप नहीं आता है। यह भी इसका प्लस पॉइंट है। फास्ट चार्जर से लैस है। इस वर्जन का दाम 79,900 रुपये है, ऑनलाइन में यह प्राइस 73,900 रुपये के आसपास भी देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here