Home National सिंधु, समीर और साइना पहुंचे, एशियाई चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में

सिंधु, समीर और साइना पहुंचे, एशियाई चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में

846
0

खेल डेस्क। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, साइना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। मिश्रित युगल में हालांकि भारत को निरााशा हाथ लगी। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की चोइरुननिसिया को 21-15, 21-19 से मात दी।
क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा जिन्होंने हॉन्ग कॉन्ग की यिप पुई यिन को 21-9, 21-15 से परास्त किया। समीर ने पुरुष एकल वर्ग दूसरे दौर के मैच में हांक कांग के एनजी का लोंग अंगुस को 21-12, 21-19 से मात दी। वहीं साइना ने साउथ कोरिया की किम गा इन को 21-13, 21-13 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विडजाजा की जोड़ी ने 21-10, 21-15 से शिकस्त दी। वहीं, इसी वर्ग में भारत के वेंकट गौरव प्रसाद और जुही दिवांगन की जोड़ी को भी चीन के वांग यिलयु और यांग चिंग टुन की जोड़ी ने 21-10, 21-9 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here