प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब से कुछ देर बाद दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा कर देगा। इन नतीजों को आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
दोनों कक्षाओं में इस बार 58 लाख छात्रों ने कराया था जिस्ट्रेशन
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। अगर दसवीं और बारहवीं दोनो कक्षाओं की बात करें तो 58 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 6 लाख छात्रों ने नकल पर सख्ती के चलते परीक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट- 2019 घोषित होने के बाद छात्रों अपने रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम देख पाएंगे। इसलिए अपना रोल नंबर पहले से ही तैयार रखें।
इस तरह देखे, यूपी बोर्ड का रिजल्ट
1.बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
2.यहां सबसे ऊपर ‘परीक्षाफल’ के सेक्शन पर क्लिक करें
3.क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
4.अब यहां 10th/12th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
5.अब अगले पेज पर वर्ष और रोल नंबर डालकर ‘View Result’ पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें
पास होने के लिए कम-कम 35 फीसदी अंक जरुरी
दोनो ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान रिजल्ट घोषित होने के बाद किया जाता है।