अयोध्या। बतौर पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार अयोध्या में रैली की। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के नारे तो लगाए, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे से दूरी बनाते हुए दिखे। पीएम मोदी ने अयोध्या के गौरीगंज के माया बाजार में हुई रैली में आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा। नया भारत छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर उसे छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है।
जो अब श्रीलंका में स्थिति , 2014 से पहले वह भारत की थी- मोदी
पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, ‘श्रीलंका में अभी जो हुआ, कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में भी थी। अयोध्या में फैजाबाद में कैसे-कैसे बम धमाके हुए हम कैसे भूल सकते हैं, जब देश में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमला होता था।’ उन्होंने कहा, ‘बीते 5 साल में इस तरह की धमाके की खबर आनी बंद हो गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि आतंकी खत्म हो गए हैं। आतंकियों की फैक्ट्री तो हमारे पड़ोस में अभी भी चल रही हैं।’
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकी देश में एक कमजोर सरकार चाहते हैं। ये मौके की ताक में बैठे हैं इसलिए जैसे सड़कों पर लिखा रहता है कि सावधानी हटी, दुर्घटना हटी…, आतंकवाद का खेल भी ऐसा ही है।’
ये वोट के लिए छोड़ते थे आतंकी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और एसपी-बीएसपी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘यह बात इसलिए भी अहम है कि क्योंकि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस इनका आतंक पर नरमी का पुराना रेकॉर्ड है। हमारी सरकारी मशीनरी आतंकी को पकड़ती थी और ये वोट के लिए उन्हें छोड़ देते थे। आज ये महामिलावटी फिर से मजबूर सरकार बनाने की फिराक में है। आपको चौकन्ना रहना है।’
‘नवभारत का निर्माण कर रहे हैंं’
देश के विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘हम एक नया भारत बना रहे हैं, जो छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है। खतरा सीमा के भीतर या फिर सीमा पार यह नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा। जब आप कमल के फूल पर बटन दबाएंगे इसका मतलब आप अपने सपने बोएंगे जो साकार होंगे। मतलब आपके भीतर एक ऐसा देशभक्त उभरकर आएगा जो देश के लिए जिएगा, आपके अंदर सैनिक की आत्मा जग जाएगी जो देश के लिए जिएगा और देश के लिए मरेगा।’
‘कोई अपने बच्चों नहीं देखना चाहता गरीब’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कोई गरीब अपने बच्चे को गरीब नहीं देखना चाहता, कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने। हर गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है। उसे जरूरत होती है एक संबल की, पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है। हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है।’ पीएम मोदी ने रैली में कहा, ‘अयोध्या में दीप तो हजारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है।’
‘लोहिया और बाबासाहेब के आदर्शों को भूले’
पीएम मोदी ने एसपी-बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बहन जी ने बाबासाहेब के नाम का उपयोग किया, लेकिन उनको आदर्शों के विपरीत सब काम किया। एसपी ने डगर-डगर पर लोहिया जी का नाम लिया लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस किया बल्कि लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया। लोहिया की बात करने वालों ने कभी गरीबों और श्रमिकों को चिंता नहीं की।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले 70 साल से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का वादा करने वाली कांग्रेस ने भी श्रमिकों की चिंता नहीं की। हमारे देश में 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों की इन पार्टियों ने कभी परवाह नहीं की। उन्होंने श्रमिकों, गरीबों को वोट बैंक में बांटकर सिर्फ और सिर्फ अपना और परिवार का फायद कराया।’
‘एसपी-बीएसपी वालों का बीपी बढ़ जाता है‘
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कोई गरीब अपने बच्चे को गरीब नहीं देखना चाहता, कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने। हर गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है। उसे जरूरत होती है एक संबल की, पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है। हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है।’
देश में बनाए जा रहे हैं, 15 सर्किट’
उन्होंने कहा, ‘देश में अभी स्वदेश दर्शन के नाम से बहुत व्यापक काम चल रहा है। इसके तहत रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित कुल 15 सर्किट का काम चल रहा है। अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक जहां-जहां राम के निशान हैं उसे विकसित किया जा रहा है।’
‘योग हमारी संस्कृति का हिस्सा’
योग हमारी संस्कृति का हिस्सा बरसों से है, लेकिन 21 जून को सब योग दिवस मनाए ये काम मैंने किया। कुंभ भी सालों से हो रहा है लेकिन जो दिव्यता और अद्भुत झलक इस बार दिखी वो पहली बार दिखी। जब कोरिया की फर्स्ट लेडी अयोध्या में मुख्य अतिथि बनकर आती है तो उसकी चर्चा पूरे देश में होती है। जब नेपाल के जनकपुरी से अयोध्या के लिए बस की हरी झड़ी दिखाई जाती है तो उसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। देश में कुल 15 सर्किट बनाए जा रहे हैं’