Home Entertainment टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ के पास उनका 5 रुपया बकाया है:...

टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ के पास उनका 5 रुपया बकाया है: अर्चना

1291
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। पॉप्युलर कमीडियन कपिल शर्मा के शो पर रविवार को ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। शो पर फिल्म के स्टार्स टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया कपिल और बाकी कलाकारों के साथ मस्ती करते नजर आए। कपिल और बाकी कलाकारों के साथ टाइगर, अनन्या और तारा की मस्ती देखकर दर्शकों को काफी मजा आया। शो पर टाइगर ने पापा जैकी श्रॉफ और अर्चना पूरण सिंह को लेकर एक मजेदार खुलासा किया।

अर्चना ने शेयर किये कुछ मजेदार किस्से

कपिल ने टाइगर श्रॉफ का शो पर स्वागत किया। इसके बाद जब टाइगर अर्चना से मिलने पहुंचे, तब अर्चना ने टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ से जुड़ी एक कहानी दर्शकों को सुनाई। अर्चना ने बताया कि कैसे उनके पिता जैकी श्रॉफ के पास उनका 5 रुपया बकाया है। अर्चना ने कहा, ‘जग्गू दादा (जैकी श्रॉफ) किसी मांगने वाले को खाली हाथ नहीं लौटते थे। जब हम संघर्ष कर रहे थे, तब एक दिन एक भिखारी उनके पास आया, तब उन्होंने मुझसे पांच रुपए मांगें और भिखारी को दे दिए।’

‘भले पैसे मैंने दिए थे, लेकिन सारी दुआएं जैकी को मिलीं’

अर्चना ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘भले पैसे मैंने दिए थे, लेकिन सारी दुआएं जैकी को मिलीं। इसके बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अर्चना का मजाक उड़ाते हुए टाइगर से कहा, ’घर जाकर पापा को इस घटना के बारे में याद दिलाना और उनसे अर्चना की सारी उधारी चुकाने के लिए कहना। इसके अलावा कपिल ने टाइगर से हॉलिवुड स्टार विल स्मिथ की फिल्म का हिस्सा होने के बारे में भी बात की। टाइगर ने बताया कि विल स्मिथ काफी अच्छे इंसान हैं। इस एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के अलावा शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अनन्या पांडे के साथ जमकर डांस करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here